पूजा पंडालो के पट खुलते ही भुरकुंडा कोयलांचल में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़

भुरकुंडा (रामगढ़)। भुरकुंडा कोयलांचल भदानीनगर, बासल, सयाल-उरीमारी पतरातू सहित आसपास क्षेत्रो में गुरूवार को महासप्तमी पूजा के साथ पूजा पंडालो के पट खुल गए। वहीं कई क्षेत्रों में बुधार को ही पूजा पंडालो के पट खोल दिये गये थे।
इस शुभ अवसर पर नवपत्रिका प्रवेश पूजा, प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा सहित कई पूजा अनुष्ठान हुए। मौके पर मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अराधना श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, आरती क्षमा प्रार्थना आदि अनुष्ठान हुए। शुक्रवार की सुबह 6ः15 बजे महाअष्टमी की पूजा अर्चना होगी।
तत्पश्चात सुबह 6ः48 बजे बलि सहित कई पूजा अनुष्ठान होगें। इधर पंडालो के पट खुलते ही मां के दर्शन और पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ देर रात तक उमड़ी। पंडालो के अंदर बेहतरीन सजावट के बीच मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाए स्थापित की गई है।

इस बार भी पंडालो के अंदर और बाहर और रंग बिरंगे विद्युत बल्बो से बेहतरीन ढंग से साज सजावट की गई है। सभी ओर मां दुर्गा के वैदिक मंत्रो और भक्ति गीतो से क्षेत्र गूंज रहे हैं।
कोयलांचल सहित ग्रामीण इलाको का वातावरण दुर्गामय भक्तिमय बना हुआ है। साथ ही दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर भक्तो मे उमंग और उत्साह का माहौल है। इधर इस बार भी भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास क्षेत्रो में दो दर्जन से अधिक जगहो पर पूजा पंडाल बने हैं।
भुरकुंडा पूरणराम मैदान, बिरसा चौक, रिक्रेयशन क्लब, बौनर धौड़ा, जवाहर नगर, सौंदा डी क्लब घर, जयनगर, सेंट्रल सौंदा मैदान, सीसीएल सौंदा क्लब घर, को-ऑपरेटिव, रिभर साईड शास्त्री पार्क, गांधी पार्क, नेहरू पार्क, भदानीनगर के आईएजी ग्लास फैक्ट्री, लपंगा, पटेलनगर, सौंदा बस्ती, रसदा, बलकुदरा, केके कोलियरी पोड़ा, चैनगड्डा, सयाल-उरीमारी, पतरातू आदि कई जगहो पर एक से बढ़कर एक पूजा पंडालो का निर्माण हुआ है।
विभिन्न मंदिरो के थीम पर पंडाल बने है। वहीं रिक्रेयशन क्लब थाना मैदान में बने केदारनाथ मंदिर का भव्य पूजा पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।