
लायंस क्लब भुरकुंडा ने मां शीतला देवी मंदिर सयाल मोड़ में भव्य भंडारा का किया आयोजन
भुरकुंडा (रामगढ़)। लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा द्वारा प्रत्येक सप्ताह की भांति इस शनिवार को भी भुरकुंडा के पटेलनगर सयाल मोड़ स्थित मां शीतला देवी मंदिर में नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मां को लड्डू का भोग चढ़ाया गया। तत्पश्चात भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा का शुभारंभ लायंस क्लब के लोगों ने संयुक्त रूप से श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी रूपी प्रसाद का वितरण कर किया।

इस अवसर पर फूड फॉर हंगर के तहत लगभग 400 लोगों को भरपेट भोजन खिलाकर आर्शीवाद लिया गया। बताया गया कि लायंस क्लब द्वारा प्रत्येक शनिवार को भंडारा का आयोजन जारी रहेगा। मौके पर क्लब की अध्यक्ष लायन रेखा वर्णवाल, सचिव अंजू देवी और कोषाध्यक्ष शिवा प्रसाद ने बताया की लायंस क्लब भुरकुंडा समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन कर रहे लोगो को ध्यान में रखकर समाजिक उत्थान का कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है। जरूरतमंदों की सेवा ही कल्ब का उद्देश्य भी है, जो निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष लायन रेखा बर्णवाल, सचिव अंजू देवी, कोषाध्यक्ष शिवा प्रसाद, जोन चेयरपर्सन एमजेएफ डॉ. राजेंद्र महतो, जिला चेयरपर्सन अशोक सिन्हा,
जिला चेयरपर्सन अखिलेश शर्मा, पास्ट प्रेसिडेंट लायन माला शर्मा, विजयंत कुमार, निर्मल अग्रवाल, एमजेएफ संजय जायसवाल, दीनबंधु सिंह, डॉ एमके मंजुल, विजय वर्णवाल, सूबेदार एचएन यादव आदि का विशेष योगदान रहा।
इधर परमानेंट प्रोजेक्ट वैक्सीनेशन के तहत भुरकुंडा ट्रैक्टर स्टैंड स्थित राज नर्सिंग होम में गर्भवती महिलाओं व दर्जनों शिशुओं का स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा निःशुल्क टीकाकरण किया गया। मौके पर एस्पायर कोचिंग सेंटर के निदेशक रत्नेश कुमार आदि मौजूद थें।