झारखण्डमनोरंजनलाइफस्टाइल

ओपी जिंदल स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, संविधान की रक्षा का लिया गया संकल्प

नवीन जिंदल के नेतृत्व में देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा कंपनी : सत्येंद्र सिंह

बासल (रामगढ़)। ओपी जिंदल स्कूल पतरातू में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष गणतंत्र दिवस का थीम ‘स्वर्णिम भारत’ विरासत और विकास था, जो भारत की प्राचीन धरोहर और आधुनिक प्रगति के संगम को रेखांकित करता है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेएसपी के प्लांट प्रमुख सत्येंद्र सिंह, प्रेसिडेंट जिंदल लेडीज क्लब गुरदीप कौर उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।

इसके बाद प्लांट के सिक्योरिटी पर्सन और विद्यालय के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर परेड कमांडर और सिक्योरिटी पर्सन को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए उपहार प्रदान किए गए।

मौके पर प्लांट प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने जिंदल ग्रुप के चेयरमैन सह कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल जी का गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया गया संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश में देश की प्रगति और राष्ट्र निर्माण में हर व्यक्ति की भूमिका, भारतीय गणतंत्र की गरिमा तथा सभी को देश के विकास और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का संदेश शामिल था।

अवसर अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय के विद्यार्थियों की रचनात्मकता, खेल कौशल और वर्ष-भर की उपलब्धियों, विद्यालय में आयोजित अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को विशेष अतिथि गुरदीप कौर ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य गुरुदत्त पाण्डेय ने विद्यथियों के कठिन परिश्रम और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।

इनके सर्वांगीण विकास के लिए ओपी जिंदल स्कूल पतरातु की पूरी टीम कृतसंकल्पित हैं। उपस्थित सभी ने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्या ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएसपी प्रबंधन, विद्यालय प्रबंधन, उप-प्राचार्य, उप-प्राचार्या सहित समस्त विद्यालय परिवार के साथ-साथ विद्यार्थी प्रतिनिधि परिषद के समस्त सदस्यों का सहयोग एवं प्रयास सराहनीय रहा।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *