
हजारीबाग।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हजारीबाग के द्वारा स्थानीय सपूत अमर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।महासभा के जिला कार्यालय में संगठन मंत्री अजय कुमार अंबष्ट के अगुवाई में एक शोकसभा आयोजित की गई ।
जिसमें जिले भर के कई सदस्यों के साथ आस पास के निवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और श्रद्धांजलि दी।तत्पश्चात् उनकी अंतिम यात्रा में महासभा ने भाग लिया। जिसकी अगुवाई जिला संयुक्त महामंत्री कृष्ण प्रसाद (कृष्ण भैया)तथा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने की।