
स्कुल परिवार ने किया शोक सभा, दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
गिद्दी। सिटीजन फोरम पब्लिक स्कुल गिद्दी ए की पूर्व महिला शिक्षिका रूबी लाल सिन्हा का निधन सदर अस्पताल रांची में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से गुरुवार क़ो हो गया। आज उनका दाहसंस्कार दामोदर नद श्मशान घाट पर किया गया।उनके निधन पर विद्यालय परिवार द्वारा एक शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर रखते हुए
उनकी शिक्षक के रूप में योगदान क़ो याद करते हुए,उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके निधन पर शुक्रवार क़ो सम्मानस्वरूप एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य उदय शंकर भट्टाचार्य, अशोक कुमार, मदन सिंह, विश्वजीत एवं लखिन्द्र कुमार, नीलिमा मित्रा, नेहा कुमारी, अर्तिका कुमारी, कुमकुम कुमारी, एवं सीमा देवी शिक्षक-शिक्षिका व विद्यालय प्रबंधन की ओर से ट्रस्टी अरुप घोष उपस्थित थे।