
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीएम, पीओ व कोयलाकर्मी बधाई के पात्र : डॉ. आशीष कुमार
भुरकुंडा (रामगढ़)। सीसीएल बरका-सयाल ने कोयला उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन कर इतिहास रचने का काम किया है, इसके लिए महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित समस्त कोयलाकर्मी बधाई के पात्र हैं। जीएम अजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व और कोयलाकर्मियों के परिश्रम से यह मुकाम हासिल हुआ है, यह क्षेत्र के लिए खुशी की बात है।
उक्त बातें ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ट्रेड यूनियन सह कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव डॉ. आशीष कुमार ने बरका-सयाल जीएम अजय कुमार सिंह सहित विभिन्न परियोजनाओं के पीओ को बधाई देते हुए कही।
सीसीएल बरका-सयाल द्वारा कोयला उत्पादन में लक्ष्य की प्राप्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ आशीष कुमार ने जीएम अजय सिंह सहित सहित बिरसा पीओ सुबोध कुमार, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, भुरकुंडा पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, सयाल पीओ एसएन सिंह और कोयला कर्मियों को बधाई दी।