जनता मजदूर संघ ने उत्कृष्ट सेवा के लिए भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल के तीन डॉक्टरों को किया सम्मानित

चिकित्सक अपने सेवा भाव से क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करते रहेंगे : बैजनाथ कुमार
भुरकुंडा (रामगढ़)। जनता मजदूर संघ द्वारा सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के तीन चिकित्सकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संघ द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में एएमओ डॉ. अनूप कुमार टोप्पो, डॉ. सुनील कुमार और डॉ. राजेश कुमार को यूनियन की भुरकुंडा शाखा के सचिव बैजनाथ कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनके द्वारा मरीजों को समर्पित सेवा और अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया गया। इस अवसर पर बैजनाथ कुमार ने डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि, “इन डॉक्टरों का योगदान अस्पताल को बेहतर बनाने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा देने में अहम रहेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में भी ये चिकित्सक अपने सेवा भाव से क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करते रहेंगे। समारोह में राहुल झा, भौमिक, देवंती, सुमन, गणेश सहित अस्पताल के कई लोग मौजूद थे।