
भूली क्वार्टर सिरका में नवरात्र पर सजा है मां का दरबार, हो रहा चंडी पाठ, भक्तों की लग रही भीड़
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। कोयलांचल अरगड्डा के मां बिमला मंदिर के प्रांगण में सुबह शनिवार को चैती दुर्गा पूजा के महाअष्टमी व दोपहर संधी पूजन भक्तों ने धूमधाम के साथ मनाया. इससे पूर्व दिन सप्तमी पूजा हुई. जिसमें केला बोऊ स्नान, मां का बरन, मां लौक्खी का बरन किया गया. पूजा स्वर्गीय विकास दास गुप्ता के पुत्र बूबू ने दोनों पुरोहित को बरन करने के बाद परिवार और समाज के कल्याण के लिए संकल्प किया.
मां दुर्गा की पूजा पुरोहित गौरांग सुंदर बनर्जी व पुजारी कोराली खवास के द्वारा विधिवत की जा रही है. बीते 45 वर्षों पहले से भी अधिक समय से स्वर्गीय विकास दास गुप्ता, पुरोहित लखन बनर्जी, स्वर्गीय ओमू चटर्जी व प्रवीर डे के सहयोग से पूजा प्रारंभ हुई थी. जो लगातार भक्तों के असीम भक्ति, सहयोग से जारी है.
इसमें क्षेत्र अरगड्डा समेत आस-पास के भक्तों का तांता माता के दरबार में अपनी मनोकामनाओं को लेकर लगता है. बताया जाता है की मां दुर्गा सभी की झोलियां भरती हैं. वही मां दुर्गा, गणेश, कार्तिकेय, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भोले भंडारी, पंचदेवी देवताओं व विभिन्न देवी देवताओं के जय घोष से पूरा मंदिर क्षेत्र भक्तिमय बन उठा।
इधर भूली क्वार्टर सिरका में भी नवरात्र को लेकर माता के मंदिर को सुंदर विद्युत सज्जा, तोरण द्वार के साथ सजाया सवरा गया है. प्रतिदिन मां का चंडी पाठ किया जा रहा है. पूरे क्षेत्र को भगवा रंग के पाट दिया गया है. मौके पर मां चैती दुर्गा पूजा समिति व भूली क्वार्टर के कई सदस्य व महिला पुरुष कई भक्तजन उपस्थित थे।