
रामनवमी को लेकर भक्त हुए सक्रिय, लाउडस्पीकर पर राम हनुमान के भक्तिमय गाने बज रहे हैं, पूरा क्षेत्र राममय होने के लिए तैयार
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। कोयलांचल अरगड्डा- सिरका, जीएम ऑफिस, गिद्दी, रेलीगढ़ा, डाड़ी, चुम्बा समेत आस-पास के क्षेत्र में रामनवमी को लेकर भक्तों में सक्रियता दिखने लगी है. अरगड्डा- सिरका, गिद्दी , रेली गढ़ा, रामगढ़ के बाजार दुकानों पर राम, हनुमान पताकों की भी बिक्री जोरों पर है. भक्तजन रामनवमी पर झंडा खड़े करने के लिए भगवान, लाल पताके खरीद रहे हैं.
इस बार हजार रुपए से लेकर 40 तक के झंडे बाजार में उपलब्ध हैं. क्षेत्र के मंदिरों में भगवान श्री राम, भक्त हनुमान के गाने लाउड स्पीकर पर बजाए जा रहे हैं. जिससे क्षेत्र का वातावरण राम हनुमान मय होता जा रहा है.
लोग रामनवमी मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. श्रमिक स्टेडियम में भी रामनवमी को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही है। वहीं रामगढ़ जिला प्रशासन भी सुरक्षा, सतर्कता और शांति के लिए लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है।