उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित बैठक आयोजित

जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज
रिपोर्ट आरिफ कुरैशी
रामगढ़। रामगढ़ में गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों को रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में संचालित कारखानों का नियमित रूप से जांच करते हुए प्रदूषण नियंत्रण मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं जिन कारखानो द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है उन पर कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुश्री रीना कुजूर को रामगढ़ जिला अंतर्गत संचालित सभी कारखानों के सीटीओ एवं सीटीई संबंधित प्रतिवेदन संलग्न कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण मॉनिटरिंग उपकरणों को स्थापित करने, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।