धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट आरिफ कुरैशी
रामगढ़। रामगढ़ शुक्रवार को पतरातू प्रखण्ड के ग्राम पंचायत सांकी के गांव सांकी, अरमादाग, कोड़ी , जुमरा, चिटो में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रखंड अंचल अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों के बीच उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उनका लाभ लेने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा , आकांक्षी प्रखंड फेलो, महिला प्रवेक्षिका, सीएचओ, सामाजिक सुरक्षा, मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में कृषि से केसीसी 04, पीएम किसान से 06 आवेदन ,पेंशन से संबंधित 4 आवेदन, राशन कार्ड से 03आवेदन ,मनरेगा से 05 आवेदन, पीएम मातृत्व वंदना से 06 आवेदन, आवास से संबंधित 08 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 65 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया ।