Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

श्री अग्रसेन स्कूल में बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वचन समारोह का हुआ आयोजन

सरस्वती पूजा के बाद पुष्प वर्षा के बीच विद्याथियों का स्वागत, हवन में शामिल हुए विद्यार्थी

मजबूत इच्छाशक्ति सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है : प्रवीण राजगढ़िया

भुरकुंडा (रामगढ़)। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में सोमवार को सरस्वती पूजा हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। आचार्य लीलेश्वर पांडेय ने पूजा संपन्न कराई। सरस्वती पूजा के उपरांत बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वचन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुष्प वर्षा के बीच सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाया गया।

आचार्य लीलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने हवन में भाग लिया। स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जीवन के हर इम्तिहान में सफल होने का संकल्प लेते हुए स्वयं को उसके लिए तैयार करें। मजबूत इच्छा शक्ति सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।

उन्होंने कहा कि स्कूली परीक्षा में प्राप्त अच्छा अंक करियर को सही आकार देने में मदद करता है। इसके अलावा अपने व्यक्तित्व और संवाद में हमेशा अच्छे गुणों को स्थान देकर आप आगे बढ़ सकते हैं। विद्यालय परिवार को यकीन है कि आप इस विद्यालय का मान अवश्य बढ़ाएंगे। प्राचार्य विवेक प्रधान ने आशीर्वचन देते हुए

कहा कि विद्यालय ने जो मूल्य आपमें गढ़े हैं, वह आपको भावी जीवन में आगे बढ़ने और व्यक्तित्व निर्माण में सहयोगी बनेंगे। अपनी सभ्यता और संस्कृति का साथ कभी न छोड़ें। जीवन में आगे ढ़ेरों चुनौतियाँ सामने आयेगी। लेकिन हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे द्वारा दी गयी शिक्षा व संस्कार उन तमाम चुनौतियों को छोटा साबित कर देगी।

अपने लक्ष्य पर हमेशा फोकस रखें। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने स्कूली अनुभव को साझा किया। शिक्षकों ने भी बच्चों से जुड़ी बातों को रखा। बच्चों को परीक्षा के लिए सीबीएसई के गाइडलाइंस की भी जानकारी भी दी गई। साथ ही शेष बचे दिनों का सदुपयोग करने की सलाह दी गई।

अंत में सभी विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप फ़ाइल और पेन देकर परीक्षा में सफलता की कामना की गई। मंच संचालन शिक्षक कुमुल कुमार ने किया। समारोह को निदेशक एकाडमिक एसके चौधरी, मुख्तार सिंह, राहुल राजगढ़िया, एचके सिंह, साधना सिन्हा, नीलू श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *