झारखण्डधर्म-कर्म

खिजुरिया टोला में हनुमान मंदिर नवनिर्माण को लेकर बैठक आयोजित हुई

रिपोर्ट एस कुमार

सिरका। मांडू प्रखंड क्षेत्र के बड़का चुम्बा पंचायत के खिजुरिया टोला में हनुमान मंदिर के नवनिर्माण के लिए बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता बालेश्वर घटवाल एवं संचालन सुदामा करमाली ने किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा मंदिर निर्माण के लिए 25 सदस्यों का समिति का गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष मनोज करमाली, सचिव गंगाराम ऋषि , कोषाध्यक्ष गौतम करमाली, उपाध्यक्ष पवन घटवार, उपसचिव अनिल भुईयाँ, उपकोषाध्यक्ष राजकुमार भुईयाँ एवं समिति की निगरानी सदस्य बालेश्वर घटवार, सुदामा करमाली, रामकुमार करमाली, रामेश्वर घटवार , विरजु करमाली, विन्देश्वर भुईयाँ, मंगलू घटवार , राजेश घटवार , जुगेश करमाली , रामा करमाली ,

संजय भुईयाँ , महेन्द्र घटवार , सुरज करमाली, राजु भुईयाँ, कोलेशवर ठाकूर, प्रकाश करमाली, प्रवीण करमाली को सर्वसम्मति से चुना गया। मौके पर कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *