
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। मांडू प्रखंड क्षेत्र के बड़का चुम्बा पंचायत के खिजुरिया टोला में हनुमान मंदिर के नवनिर्माण के लिए बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता बालेश्वर घटवाल एवं संचालन सुदामा करमाली ने किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा मंदिर निर्माण के लिए 25 सदस्यों का समिति का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष मनोज करमाली, सचिव गंगाराम ऋषि , कोषाध्यक्ष गौतम करमाली, उपाध्यक्ष पवन घटवार, उपसचिव अनिल भुईयाँ, उपकोषाध्यक्ष राजकुमार भुईयाँ एवं समिति की निगरानी सदस्य बालेश्वर घटवार, सुदामा करमाली, रामकुमार करमाली, रामेश्वर घटवार , विरजु करमाली, विन्देश्वर भुईयाँ, मंगलू घटवार , राजेश घटवार , जुगेश करमाली , रामा करमाली ,
संजय भुईयाँ , महेन्द्र घटवार , सुरज करमाली, राजु भुईयाँ, कोलेशवर ठाकूर, प्रकाश करमाली, प्रवीण करमाली को सर्वसम्मति से चुना गया। मौके पर कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।