
झारखण्ड मे क़ानून व्यवस्था की स्थिति काफ़ी दयनीय और चिन्ताजनक है : सांसद चंद्रप्रकाश
मनीष जायसवाल ने हिन्दू विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जवाब देने का संकल्प: सांसद मनीष जायसवाल
रजरप्पा। गोला प्रखंड अंतर्गत सोसो कलां गांव में 4 फ़रवरी को हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था इसी दौरान सोसो कला गाँव के एक विशेष समुदाय के द्वारा विसर्जन जुलुस को रोकने का प्रयास किया और जुलुस मे शामिल

लोगों पर पथराव किये जाने के मामले में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को डाकबांग्ला परिसर में आरोपियों की गिरफ़्तारी और दोषियो को कड़ी कार्रवाई करने को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया किया गया था इससे पूर्व हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने घटना स्थल में पहुंचकर आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को पंद्रह दोनों का अल्टीमेटम दिया था।

समय अवधी में प्रशासन में आरोपियों को गिरफ्तार करने मे असमर्थ रही थी जिसे देखते हुए गोला मे हिन्दू समुदाय के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया धरना को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि एक विशेष समुदाय के लोग सरकार के संरक्षण में सांप्रदायिक तनाव फैला रहे हैं। पूरे राज्य में कहीं ना कहीं इस तरह की घटनाए हो रही है और प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है,
पुलिस प्रशासन के पास लोग आवेदन देते थक गए हैं। आवेदन देने वालों पर ही मारपीट की जाती है तथा उस पर उल्टा मुकदमा दायर किया जाता है । यह झारखण्ड सरकार के पुलिस प्रशासन का असली चेहरा है। हेमंत सोरेन की सरकार जब से बनी है सनातनियों पर आएदिन खूब अत्याचार किया जा रहा है। पूरे राज्य में गो हत्या बंद है।

लेकिन चितरपुर में दिनदहाड़े गो हत्या किया जा रहा है। पूरे बांग्लादेशी को दामाद बनाकर बसाया जा रहा है। सनातनी अब अत्याचार बर्दास्त नहीं करेंगे अगर सनातनियों पर घोर अत्याचार होने पर सूचना दें। पुलिस से पहले हम लोग पहुंचकर कार्रवाई करेंगे। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि आज सनातनियों को एक जुट रहने की आवश्यकता है।
एक जुट नहीं रहने के कारण समुदाय विशेष के लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। इसका उदाहरण सासो कलां गांव की घटना है। किसी भी रास्ते पर सभी को आने जाने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। इसकी हमें संविधान आजादी देता है। इस संविधान को को तोड़ने का प्रयास करेगा तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभा का संचालन विजय जायसवाल एवं मण्डल अध्यक्ष बबलू साव ने किया।

जिला प्रशासन पहुंचा धरना स्थल, सांसद से की वार्ता, एक महीने में कारवाई पूर्ण करने के आश्वासन पर बनी सहमति
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मनीष जायसवाल के धरने में बैठने के करीब चार घंटे के बाद रामगढ़ जिला प्रशासन का एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंचा। वार्ता के दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सरकार के इशारे पर एक पक्ष को सहयोग करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों के साथ मारपीट हुआ वो नाबालिक है। आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट क्यों नहीं लगा, एक महीने बीतने के बाद भी चार्जशीट क्यों नहीं फाइल हुआ, पुलिस के सामने घटना घटी और पुलिस के साथ भी मारपीट एवं धक्कामुक्की होने के बावजूद पुलिस के तरफ एफआईआर क्यों नहीं किया गया और उल्टा दूसरे समुदाय पर ही झूठे एफआईआर क्यों दर्ज कर दिया गया।

प्रशासन की ओर से वार्ता करने पहुंचे अधिकारियों की सांसद मनीष जायसवाल के सवालों की झड़ी पर पसीने छूट गए और उनकी बोलती बंद हो गई। लगातार वार्ता के बाद प्रशासन की ओर से सांसद मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया गया कि विधिसम्मत अगर पॉक्सो एक्ट लगेगा तो ज़रूर लगाया जाएगा साथ ही एक महीने के अंदर इस घटना की चार्टशीट की कार्रवाई पूरी कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा
और दूसरे समुदाय पक्ष पर हुए एफआईआर की जांच कर जो दोषी नहीं होंगे उनका नाम केस से हटाया जाएगा। धरना स्थल पर बैठे लोगों सेवार्ता किया गया, जिसमे रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से वार्ता करने पहुंचे रामगढ़ एसडीओ अनुराग तिवारी,डीएसपी हैडक्वाटर चंदन कुमार वत्स,मजिस्ट्रेट मनीषा वत्स गोला सीओ समरेश भंडारी, बीडीओ सुधा वर्मा,
रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पाण्डेय और थाना प्रभारी अभिषेक कुमार की उपस्थिति में सांसद मनीष जायसवाल ने धरने में शामिल लोगों से सहमति लेने के बाद इस अनिश्चितकालीन धरने को तत्काल समाप्त कर एक महीने के अंदर इस मामले पर कार्रवाई पूर्ण नहीं होने पर पुनः इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन करने की बात कही ।
ये शामिल हुए
रामगढ़ बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, अमृत लाल मुंडा नप उपाध्यक्ष मनोज महतो, चंद्रशेखर पटवा बीजेपी नेता रंजीत कुमार सिन्हा, अमरेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर चौधरी, प्रो.संजय सिंह,रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल,इंद्रदेव साव रंजीत पांडेय, रंजन फ़ौजी, राजू चतुर्वेदी, रमेश वर्मा, पुरुषोत्तम पांडेय,
पंचम चौधरी, विजय कुमार ओझा, मनोज कुमार महतो,दिलीप ठाकुर बबलू साव, अशोक कुमार, रवि हाजरा मनसू वेदिया,पंकज महतो गौतम महतो, अजय ओझा, राजेंद्र कुशवाहा, दिलीप सिंह, सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर,शीतल सिंह, स्नेहलता चौधरी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, आजसू नेता जलेश्वर महतो, गोविंद मुंडा, युगेश महतो, महेंद्र महतो, अंगद महतो,
पंकज कुमार महतो, शरद त्रिपाठी, गोविंद मुंडा, ममता सोनी, दिनेश महतो, जलेश्वर महतो, जया देवी, लालचंद महतो, सोसोकलां ग्रामवासी राही चौधरी, धनेश्वर ठाकुर, राजेश महतो, बबलू ठाकुर, डॉ. अनिल कुमार, अशोक राम वेदिया, दीपक मुंडा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया ।