
रिपोर्ट एस कुमार
रामगढ़। रामगढ़ में ईचातू गांव में गुरुवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के द्वारा कितने वर्षों के बाद सरना स्थल में पूजा शुरूआत किया गया। पहनों एवं ग्रामीणों ने कहा कि सरना पूजा करने का संकल्प लिया।
राजेश पहान के द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज पूजा किया गया। मौके पर हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी भुनेश्वर बेदिया, जीतू मुंडा, अनु मुंडा, किरण मुंडा, लखन पहान, प्रकाश पहान, सुरेंद्र पहान, गजु पहान, महेश, रमेश, बैजनाथ मुंडा, निर्मल बेदिया, अजय, अशोक, कपिल, छोटनी, मुनीता, सोनू वीरेंद्र आदि मौजूद थे।