
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। हेरिटेज पब्लिक स्कूल मंझिला चुम्बा में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन मंजू जोशी के द्वारा नए सत्र का हवन पूजन एवं वार्षिक परिणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनय मिश्रा को रोहित एवं विवेक सर के द्वारा पुष्पगुछा देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सूचित चौरसिया, मुख्य अतिथि विनय मिश्रा, बबलू कुमार, गंगाराम ऋषि, किशन घटवार, विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार, शिक्षकगण विवेक कुमार, रोहित प्रसाद, संदीप कुमार, अशरफी, बेबी, किरण, पायल, विद्या आदि उपस्थित रहे। हिंदू धर्म के अनुसार माना जाता है
कि बच्चों का नए सत्र से पहले हवन पूजन का विशेष महत्व है। हमारे विद्यालय के मुख्य अतिथि विनय मिश्रा एवं मंजू जोशी के द्वारा छात्रों को अवल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार के द्वारा सभी विषयों का वार्षिक परीक्षा एवं परिणाम पत्र को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का पूरा योगदान रहा। इस मौके पर शिक्षकगण एवं अभिभावक आदि मौजूद थे।