झारखण्डराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें
प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति बायोमिट्रिक द्वारा करने व अन्य कार्यों को लेकर बीडीओ ने की बैठक, दिया आदेश

गिद्दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती अनु प्रिया की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी कार्यालय कर्मियों के साथ आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति,मेल से कार्यालय को प्राप्त पत्रों का नियमानुसार संधारण, अनुपालन, कार्यालय के सभी कक्षों की साफ सफाई आदि को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सभी संबंधित कार्यालय कर्मियों को शत प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति, प्रखंड कार्यालय में समय पर आगमन एवं प्रस्थान का समय दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ पूर्व में दिए गए
निदेश के आलोक में सभी पंचायत सचिव को संबंधित पंचायत सचिवालय में ही बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने हेतु आदेशित किया गया है। बैठक में बीडीओ श्रीमती अनु प्रिया, बीपीआरओ अजीत तिवारी, प्रभारी कृषि विभाग देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।