Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

प्रखंड सभागार डाडी में बीडीओकी अध्यक्षता में हुई बैठक, मनरेगा दिवस का किया गया आयोजन

गिद्दी।प्रखंड विकास पदाधिकारी डाडी की अध्यक्षता में मनरेगा , आवास,15वे वित योजना एवं अन्य विकास से संबंधित योजनाओ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मनरेगा दिवस (साप्ताहिक कार्यक्रम)एवं बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

उक्त बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक ,बीएफटी,कनीय अभियंता ,सहायकअभियंता, जेएसएलपीएस के कर्मी एवं पदाधिकारी,पीएमए के प्रखंड समन्वयक, 15 वे वित के प्रखंड समन्वयक, बीपीओ उज्जवल किशोर,बीपीआरओ अजीत तिवारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में बीडीओ ने कहा कि जिन अबुवा आवास के लाभार्थियों को कार्य के अनुसार भुगतान किया जा चुका है। वैसे लाभार्थी को कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया गया है।पीएमजनमन योजना के तहत स्वीकृत योजनाओं को पूरा करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।लंबित अंबेडकर आवासों को पूरा कराने को कहा गया है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 समापन की ओर रहने के कारण सभी क्षेत्रीय कर्मियों एवं कार्यालय कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि इस वित्तीय वर्ष से संबंधित लंबित कार्यों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पहले नियमानुसार करते हुए संबंधित योजनाओं पर आवंटित राशि पर व्यय किया जाए।

मनरेगा दिवस का आयोजन करते हुए मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में वैसे मनरेगा जॉब कार्डधारी जो 100 दिनों को पूर्ण मनरेगा दिवस पर योजना का कार्य कर लिया गया है उन्हें सम्मानित किया गया है।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *