Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

सीसीएल कोलयरी सिरका में कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर आउटसोर्सिंग कंपनी आरंभ के लिए भूमि पूजन मांडू विधायक तिवारी

सिरका पीओ दिलीप, रैयत विस्थापित मोर्चा सदस्यों ने एक साथ मिलकर किया

सिरका। रामगढ़ जिले के सीसीएल कोलियरी सिरका परियोजना में कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा आउटसोर्सिंग आरंभ के पूर्व भूमि पूजन मुख्य रूप से उपस्थित मांडू विधायक तिवारी महतो उर्फ निर्मल महतो, सह पत्नी सोनालिका देवी, पीओ सिरका दिलीप कुमार, लोकल सेल संचालन समिति अध्यक्ष सह रैयत विस्थापित मोर्चा के राजेश बेदिया, कालीचरण महतो,

जगनारायण बेदिया, अर्जुन बेदिया, रमेश बेदिया आदि ने नारियल फोड़कर किया. इसके बाद प्रसाद का वितरण उपस्थित लोगों और कामगारों के बीच हुआ. कोलियरी सिरका पीओ दिलीप कुमार ने बताया कि कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा आउटसोर्सिंग का आरंभ किया जाना है. जिसके तहत ओबी निकालने का कार्य किया जाएगा.

जबकि सीसीएल खुली खदान से कोयला निकालेगी. वही मांडू विधायक तिवारी महतो ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के शुरू होने से क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. रैयतो के बकाया के लिए प्रबंधन से वार्ता कर पहल करने का प्रयास किया जा रहा है.

इधर लोकल सेल संचालन समिति अध्यक्ष राजेश बेदिया ने कहा कि कोलयरी सिरका का उत्पादन बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इससे ग्रामीणों को फायदा मिलने का उम्मीद है. बाकी मुआवजा नौकरी के लिए वार्ता कर पहल करने का प्रयास जारी है. जल्द सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है।

अवसर पर कोलयरी मैनेजर रमेश कुमार, सुरक्षा प्रभारी राजू राम, आउटसोर्सिंग कंपनी के रवि, आरती देवी, मुनिया देवी, अमरलाल महतो, छोटेलाल महतो, मनीनाथ सिंह, इरफान खान, चितरंजन महतो, करमचंद उरांव, त्रिवेणी कुम्हार, जगदीश चंद्र बेदिया, काशीनाथ बेदिया ,करमचंद उरांव, नीतीश महतो, सिकंदर महतो, राजेश रविदास, समसूद खान,

भागीरथ महतो, शिवा महतो, सूरज नाथ महतो, लालदेव महतो, बबीता देवी, चंदन उरांव, विनोद मुंडा, शिबू बेदिया, नवीन साव, बादल करमाली, राजू रविदास समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *