
भुुरकुंडा (रामगढ़)। भुरकुंडा पुलिस ने युवती को जबरन घर में कैद करने और बलात्कार का प्रयास करने के आरोपी रीवर साइड बुधबाजार इमलीगाछ पंचायत निवासी मुस्ताक अंसारी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में रामगढ भेज दिया है।
मालूम हो कि रीवर साइड बुधबाजार चीफ हाउस पंचायत के एक सीसीएल क्वॉटर में नशे के हालत मे युवती के साथ छेडछाड करने का मामला उजागर हुआ था। मामले पर 19 दिसंबर को पंचायत के मुखिया विकास पांडेय के मोबाइल पर फोन आया कि मुस्ताक अंसारी नाम का व्यक्ति द्वारा वृद्धा आश्रम के नाम पर जो रूम रखा गया है।
उसमे जिस्म व्यापार का धंधा होता है। उस रूम के अंदर से एक लडकी की आवाज आ रही है। जब मुखिया वहां पहुंचे तो रूम के बाहर ताला लगा हुआ था और अंदर से हेल्प मी, हेल्प मी की आवाज आ रही थी। सीसीएल सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोगो द्वारा रूम के दरवाजा का ताला तोडा गया।
रूम के अंदर एक लडकी बेड पर नशे की हालत मे पडी हुई मिली थी। युवती ने पुछने पर बताया था कि मुस्ताक सर द्वारा जबरन शराब पिलाकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया।
इसके बाद भुरकुंडा पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी गई थी। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर युवती और आरोपी मुस्ताक को थाना ले आई थी। जहां से युवती को उसकी बुआ लेकर चली गई थी। मामले पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।