Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जन्मजयंती सह विदाई समारोह का किया गया आयोजन

गिद्दी। डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ए में स्वामी दयानंद सरस्वती की 201 वीं जन्म जयंती एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी। विद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष प्रार्थना सभा में वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन कार्यक्रम से समारोह की शुरूआत की गई।

स्वामी दयानंद जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि इस क्षेत्र के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो जी थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डीएवी विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी देता है।यह बात सच है कि संस्कार से ही संसार जीता जा सकता है।

उन्होंने बच्चों से कहा कि 12वीं की परीक्षा बिल्कुल नजदीक है ।ईमानदारीपूर्वक मेहनत करेंगे, तो निश्चित रूप से अपेक्षा के अनुरूप सफलता मिलेगी।मेहनत से जी नहीं चुराये। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें आशा है यहां के बच्चे विद्यालय का मान-सम्मान व गौरव जरूर बढ़ायेंगे। जिससे कि पुनः आकर आप सभी को सम्मानित कर सकूं।

उन्होंने बारहवीं के विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि मजबूत विश्वास और अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें तो सफलता आप सब की कदम चुमेगी। समस्त कार्यक्रम का आयोजन वर्ग 11वीं के छात्र-छात्राओं ने किया था।इस समारोह के दौरान 11वीं के बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए।

प्राचार्य मनप्रीय चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी का यह एक नए जीवन की शुरुआत है। जिसमें अनेक चुनौतियां आएंगी। उम्मीद है आप सभी अपने मेहनत से इन चुनौतियों का सामना करेंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *