Blogझारखण्डटेक्नोलॉजीदेश-विदेशधर्म-कर्ममनोरंजनराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरेंस्पोर्ट्स

38वें राष्ट्रीय तीरंदाजी में भुरकुंडा लपंगा की लाडली तमन्ना वर्मा का शानदार प्रदर्शन

झारखंड की टीम राष्ट्रीय तीरंदाजी के फाइनल में, महाराष्ट्र के साथ 6 को होगा फाइनल मुकाबला

बच्चे की कामयाबी ही माता-पिता के लिए सबसे बड़ा सम्मान : शेखर वर्मा

भुरकुंडा (रामगढ़)। देहरादून में चल रहे 38वें राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के फाइनल में झारखंड की टीम पहुंची है। टीम का फाइनल मुकाबला आगामी 6 फरवरी को महाराष्ट्र के साथ होगा। झारखंड की टीम में भुरकुंडा लपंगा कॉफलोनी निवासी शेखर वर्मा और रूबी वर्मा की पुत्री तमन्ना वर्मा भी शामिल है।

सोमवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में झारखण्ड की टीम ने हरियाणा को हराकर फाइनल में जगह बनायी। शेखर वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए दिसंबर माह में टाटा में ट्रायल हुआ था। जिसमें शानदार प्रदर्शन के दम पर तमन्ना ने राष्ट्रीय टीम में जगह बनायी थी।

मालूम हो कि तमन्ना वर्मा बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी में पिछले दो सालों से अभ्यास कर रही है। झारखंड टीम में तमन्ना वर्मा के साथ झारखंड की बेटी पदम श्री अवॉर्ड से सम्मानित दीपिका कुमारी, ओलंपियन अंकिता भगत, वर्ल्ड चैंपियन कोमोलिका बारी शामिल हैं।

इधर अपनी पुत्री की कामयाबी से गदगद माता रूबी वर्मा और पिता शेखर वर्मा ने कहा कि बच्चों की कामयाबी ही किसी भी माता-पिता के लिए सबसे बड़ा उपहार और सम्मान होता है। हमें पूरा विश्वास है कि तमन्ना अपने सपने को जरूर पूरा करेगी। उसकी कामयाबी के लिए हर संभव और सार्थक कदम उठाते रहेंगे, उसकी कामयाबी में किसी चीज को बाधा नही बनने देंगे।

वहीं तमन्ना 2028 के ओलंपिक में जाने का ख्वाब संजाये हुए है। इसके लिए वो दिन-रात पसीना बहा रही है। शेखर वर्मा ने झारखंड टीम की सफलता की कामना की है। फाइनल में प्रवेश के बाद रामगढ़ की बेटी तमन्ना वर्मा को बिरसा मुंडा एकादमी के प्रेसिडेंट नेहा महतो, सुदेश महतो, विधायक रोशनलाल चौधरी ने टीम को बधाई देते फाइनल में जीत की उम्मीद जतायी है।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *