
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। सीसीएल परियोजना सिरका- अरगड्डा सुरक्षा विभाग के द्वारा कोयला स्टॉक रेलवे लाइन, बुधबाजार सिरका के समीप चोरी कर रखा लगभग 10 टन कोयला जप्त किया गया. जिसे ट्रक में उठाकर बंद सीएचपी कोयला स्टॉक में रखवाया गया. सुरक्षा विभाग के कार्रवाई के दौरान कोयला चोरी करने वाले लोगों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया.
देखते ही देखते दर्जनों लोगों का गोल घेरा सुरक्षा कर्मियों के अगल-बगल बनने लगा. अफरा तफरी का माहौल व्याप्त था. लेकिन सुरक्षा विभाग सिरका के द्वारा सूचना के बाद अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी ‘सी’ रेलीगढ़ा से दर्जनों सुरक्षा कर्मी करवाई स्थल पहुंचे. इसके बाद मामला संतुलित हो पाया।
अभियान में सुरक्षा विभाग सिरका इंस्पेक्टर सह प्रभारी राजू राम, गिद्दी ‘सी’ सुरक्षा प्रभारी संजय प्रसाद, सुरक्षाकर्मी कामेश्वर मिस्त्री, नरेश मांझी, जीएम यूनिट हवलदार भैया लाल, होपना मरांडी, भानु कुमार, सिरका यूनिट हवलदार गंगा राम समेत करीब 20 महिला पुरुष होमगार्ड जवान उपस्थित थे।