
विद्यालय भवन-निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय :मुखिया देवकी
रजरप्पा। बृहस्पतिवार को हजारीबाग जिला का मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो ने, अपने पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय फुसरी मे की जा रही विद्यालय भवन निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे,
इस दौरान उन्होंने कमरा निर्माण कार्य को जायजा लिया और कहा की हम तहे दिल से विद्यालय निर्माण कार्य मे जुड़े अभिकर्ता समय से पहले भवन कार्य को पूर्ण किया है जो धन्यवाद के पात्र है अभिकर्ता बसंत प्रजापति को धन्यवाद देते हैं,
गुणवता पर विशेष ध्यान रखा जाय निर्माण कार्य मे अनियमित शालीनता एवं समय से पू हम अपर पदाधिकारी गण से कहना चाहते हैं कि, ऐसे ऐसे लोग को ही सरकारी कार्य के लिए नियुक्त करें जो अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक से गुणवत्ता पूर्वक कराने का काम कर रहें है,मौके पर बसंत प्रजापति, आबिद अंसारी, मुकेश कुमार वर्मा, राहुल रंजन मौजूद थे।