
गिद्दी। डाडी प्रखंड स्तरीय खरवार भोगता समाज संघ की बैठक टेहराटांड गिद्दी बस्ती में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझु ने एवं संचालन प्रखंड सचिव गिरधारी गंझु द्वारा किया गया। बैठक में खरवार भोगता समाज के उत्थान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में आगामी 28मार्च को वीर शहीद निलांबर-पीतांबर शाही भोगता का शहादत दिवस मनाने और टेहराटांड के समीप निलांबर-पीतांबर की प्रतिमा स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया।आगामी बैठक टेहराटांड बस्ती में ही 16 फ़रवरी को रखा गया है।
उक्त बैठक में समाज के बुद्धिजीवी, नौजवान साथियों को उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है।बैठक में सैनाथ गंझु, दिनेश्वर गंझु,दुबराज गंझु, ननकु गंझु,गणेश गंझु, पूसन गंझु,पार्वती देवी, बसंती देवी,सीमा देवी, रामेश्वर गंझु,गणेश गंझु(पीटर),गोविन्द गंझु,राजेंद्र गंझु सहित दर्जनों भोगता समाज के लोग मौजूद थे।