
कहा- गरीबों को ठंढ से बचाने के लिए हर सार्थक कदम उठाता रहेगा सेवा मंच
जरूरमंदों को कराया भोजन, कहा- पिछले 9 वर्षों से जारी गरीबों की सेवाभाव आगे भी रहेगा जारी
भुरकुंडा (रामगढ़)। राष्ट्रीय सेवा मंच अपना सामाजिक दायित्व ईमानदारी पूर्वक निभाता रहा है। जिसकी चहुंओर सराहना होती रही है। इसी कड़ी में गुरूवार की सुबह मंच के लोगों ने भुरकुंडा बाजार आदि क्षेत्रो का भ्रमण कर होटलों में दैनिक मजदूरी करने वाले दर्जनों महिला-पुरुषों के बीच कंबल का वितरण कर ठंड के प्रकोप से बचाने का प्रयास किया है।
इस दौरान मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह, उमाशंकर जायसवाल, रिंकु वर्णवाल, शिव कुमार यादव, इम्तियाज अली, कारू यादव आदि ने बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए सड़को पर घूम-घूमकर दर्जनों जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने का कार्य किया।
ताकि गरीबों को ठंड से बचाया जा सके। मौके पर क्लब के अध्यक्ष डब्लू सिंह ने कहा कि हर हाल में गरीबों को ठंड से राहत पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। आगे भी व्यवस्था करके जल्द ही अन्य गरीबों के बीच भी कंबल बांटा जायेगा।