
चरही में ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन, कई गणमान्य हुए शामिल
रजरप्पा। मंगलवार को, ईद उल फितर के अवसर पर हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो ने,चरही पंचायत स्थित चरही मे ईद मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ईद उल फितर और नवरात्र की एक- दूसरे को बधाई दी,
इस दौरान मुखिया श्री महतो ने कई जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर लजीज व्यंजन पुआ पकवान का भी लुफ्त उठाएं, मौके पर जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली, मुखिया देवकी महतो, चुुरचू प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख चौलेश्वर महतो, कांग्रेस पार्टी के चूरचू प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश यादव,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी भानु प्रताप सिंह, चुरचू प्रखंड के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कीसुन महतो, चरही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, मुरारी सिंह, लखराज सिंह, धनु सिंह, कमरुद्दीन मियां, सलाउद्दीन मियां, अनीश मियां, मिनहाज अंसारी, मौसीम खान सहीत कई लोग मौके पर मौजूद थे।