
3 माह का होगा कोर्स, कुशल छात्रों को सर्टिफिकेट व रोजगार-स्वरोजगार से जोड़ने का है लक्ष्य
अपना कौशल को बढ़ाएं और भविष्य को बनाएं : सत्येंद्र सिंह
भुरकुंडा (रामगढ़)। पतरातू प्रखंड के उच्चरिंगा पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज में जिंदल फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार को फिनिशिंग कारपेंटर कोर्स का शुभारंभ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जेएसपी पतरातू के प्लांट प्रमुख सत्येंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि गुरमीत कौर और जेएसपी पतरातु के सीएसआर प्रमुख रवि निवास उपस्थित थे। सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
समारोह का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। मौके पर प्लांट प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें गर्व करना चाहिए जो सपना हमारे पूज्यनीय बाऊजी ओमप्रकाश जिंदल ने देखा था। जरूरतमंदों को कौशल प्रदान कर रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाए उनका इस सपना को हमारे चेयरमैन नवीन जिंदल ने पतरातू में साकार करने का प्रयास किया।

इस संस्थान में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को और अधिक कुशल बनने के लिए इस कॉलेज में कारपेंटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपना कौशल को बढ़ाएं और भविष्य को बनाएं। सीएसआर प्रमुख रवि निवास ने छात्रों को टेक्निकल कौशल के महत्व की जानकारी देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य सांबी कुमार साहू ने छात्रों को कारपेंटर ट्रेड में संचालित कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। यह कोर्स पायलट फेज में चलाया जा रहा है। प्रथम बैच में 20 बच्चों का एक बैच बनाया गया है। कोर्स 3 महीने का होगा। प्रशिक्षण उपरांत कुशल छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा और इनको रोजगार तथा स्वरोजगार में कॉलेज सहायता प्रदान करेगी।