
भुरकुंडा (रामगढ़)। डीएवी बरकाकाना की पूर्व प्राचार्या उर्मिला सिंह सोमवार को जवाहरनगर में मृतक सौरभ कुमार के परिजनो से मिलकर ढांढस बंधाया। मौके पर उर्मिला सिंह ने कहा कि सौरभ स्कूल का बहुत ही होनहार और मेधावी छात्र था। सड़क दुर्घटना में उसकी मौत की खबर से वह मैं मर्माहत हूं।
उन्हांेने दिवंगत छात्र की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। ज्ञात हो की पिछले दिनो कुंभ में स्नान करने सौरभ कुमार अपने दोस्तो के साथ गया था। प्रयागराज मंे कुंभ स्नान करने बाद सारे दोस्त रामलला के दर्शन के लिये अयोध्या जा रहें थे। इसी क्रम में प्रतापगढ में सडक दुर्घटना मे सौरभ और उसके तीन दोस्तांे की मौत हो गई थी।