गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार गणतंत्र दिवस पर हुए राष्ट्रपति वीरता पुरुस्कार से सम्मानित

झारखंड के राज्य्पाल द्वारा किया गया प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गिद्दी। रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरुस्कार के लिए गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार को चयनित किया गया था को झारखंड के राज्य्पाल श्री गंगवार द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस खबर से पुरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल हो गया।विदित हो कि 15 जुलाई 2021 को गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और छतीसगढ़ सीमावृति क्षेत्रों में माओवादी का रिजनल कमानंडर बुद्धेश्वर उरांव को मार गिराने में तत्कालीन थाना प्रभारी कुंदन कुमार की प्रमुख भूमिका रही थी।
इस घटना में अद्धभ्य साहस और पराक्रम के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया था। बताते चलें कि 15जुलाई 2021 को गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित कुरुमगढ़ थाना के कोयगानो जंगल में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी
जिसमें 15 लाख का इनामी माओवादी दक्षिण कोयल संख्य जोन के सचिव सह माओवादी रिजनल कमाण्डर सह प्रवक्ता बुद्धेश्वर उरांव को मार गिराया गया था।उस समय तत्कालीन एसपी के नेतृत्व में ऑपरेशन चक्रव्यूह माओवादियों के विरुद्ध चार दिनों तक चलाया गया था।
सर्च ऑपरेशन में गुमला सीआरपीफ कोबरा और गुमला पुलिस एवं जवान शामिल थे।गुमला एसपी कि स्पेशल टीम में एसआई कुंदन कुमार भी शामिल थें। इस ऑपरेशन से बचने के लिए बुद्धेश्वर उरांव द्वारा आईईडी का घेरा बना रखा था।
और ज़ब उक्त घेरा भी बेकार साबित हुआ तो वो घेरा से बाहर निकला, तभी सुरक्षा ब्लॉक के साथ उसकी आमने सामने मुकाबला हो गया।और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खडे हुए। तब सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बुद्धेश्वर उरांव मृत पाया गया।