Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

उत्सव मैरेज हॉल भुरकुंडा में होटल उत्सव का भव्य उद्घाटन 2 को : डॉ. राजेंद्र महतो

भुरकुंडा (रामगढ़)। मेन रोड भुरकुण्डा स्थित राज नर्सिग हॉम के बगल में 2 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे उत्सव मैरेज हॉल में होटल उत्सव फेमिली रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन होगा। उक्त जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर डॉ. राजेंद्र महतो ने कहा

कि शादी-विवाह, रिंग सेरेमनी, बर्थ डे पार्टी, शादी का साल गिरह एवं सभी तरह के पार्टी के लिए क्षेत्रवासी मो. 9905746368 पर सम्पर्क करें। हमारे रेस्टोरेंट में ठहरने के लिए किफायती दर पर रूम की व्यवस्था के साथ-साथ खाने में भेज एवं नन भेज की समुचित व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि उचित मूल्य व लजीज व्यंजनों के साथ-साथ यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। ग्राहकों के सुविधाओं का यहां पूरा ख्याल रखा जायेगा। साथ ही ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारे प्रतिष्ठान की पहचान भी होगी।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *