
भुरकुंडा (रामगढ़)। मेन रोड भुरकुण्डा स्थित राज नर्सिग हॉम के बगल में 2 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे उत्सव मैरेज हॉल में होटल उत्सव फेमिली रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन होगा। उक्त जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर डॉ. राजेंद्र महतो ने कहा
कि शादी-विवाह, रिंग सेरेमनी, बर्थ डे पार्टी, शादी का साल गिरह एवं सभी तरह के पार्टी के लिए क्षेत्रवासी मो. 9905746368 पर सम्पर्क करें। हमारे रेस्टोरेंट में ठहरने के लिए किफायती दर पर रूम की व्यवस्था के साथ-साथ खाने में भेज एवं नन भेज की समुचित व्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य व लजीज व्यंजनों के साथ-साथ यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। ग्राहकों के सुविधाओं का यहां पूरा ख्याल रखा जायेगा। साथ ही ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारे प्रतिष्ठान की पहचान भी होगी।