झारखण्डराजनीति

हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला कमेटी ने जताया विरोधधर्मशाला में मंदिर कमेटी की हुई बैठक

भुरकुंडा (रामगढ़)। भुरकुंडा बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपडिया बाबा धर्मशाला मंे मंगलवार की रात्रि मंदिर कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जवाहरनगर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाने और 24 घंटे का अखंड-हरिकीर्तन आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक मंे मंदिर कमेटी के कई लोगो को रामगढ अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायलय से धारा 144 लगाने को लेकर मिले नोटिस पर भी चर्चा हुई। कहा गया कि खाता संख्या 63 प्लाट नं. 767 रकबा 7 डिसमील भूमि प्लाट बताकर सुरेश उपाध्याय द्वारा धारा 144 लगवाने कार्य किया जा रहा है। जिसका मंदिर कमेटी कड़ा विरोध करता है।

बैठक मंे कहा गया कि सुरेश उपाध्याय दिग्भ्रमित कर केवल भूमि बताकर दशको से उक्त भूमि पर अवस्थित प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला में धारा 144 लगवाना चाहता है। ताकि मंदिर मंे पूजा-पाठ के साथ धर्मशाला में धार्मिक कार्याे पर रोक लगा दिया जाए।

बैठक में मौजूद लोगो ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि कानूनी नोटिस का जबाब हमलोग भी कानूनी ढंग से माननीय न्यायलय मंे देकर सुरेश उपाध्याय के सनातन विरोधी मंशा का पर्दाफाश करेंगे।

बैठक में मंदिर कमेटी के प्रदीप मांझी, पंसस प्रतिनिधि रोबिन मुखर्जी, राजकिशोर पांडेय, विनय मिश्रा, महेंद्र साव, अमित शर्मा, किशोर कुमार, बाबूलाल नायक, बिट्टू गुप्ता, अशोक राम, बुधन गोस्वामी, बिल्लू अग्रवाल, संजय साव, सत्यनारायण प्रसाद, अभिषेक मिश्रा, कृष्णा यादव, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *