
मातृत्व अवकाश से लौटने पर पुनः
गिद्दी। डाडी प्रखंड के प्रभारी बीडीओ कमल कांत वर्मा द्वारा मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद श्रीमती अनु प्रिया क़ो पुनः बीडीओ का कार्य भार सौंप दिया गया और बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मौजूद प्रखंड एवं अंचल के कर्मियों ने भी श्रीमती अनु प्रिया का स्वागत किया।
सभी कर्मियों द्वारा प्रभारी बीडीओ केकेवर्मा के कामों व व्यवहार और कार्य कुशलता की जमकर सराहाना की गयी। इस मौके पर प्रभारी बीडीओ सह अंचल अधिकारी केकेवर्मा, बीडीओ श्रीमती अनु प्रिया,अजीत तिवारी सहित प्रखंड व अंचल के तमाम कर्मी मौजूद थे।