Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

सिरका पिट मीटिंग में संयुक्त ट्रेड यूनियन ने कोलयरी से मशीन व मजदूरों का हस्तांतरण नहीं करने की मांग उठाई, आउटसोर्सिंग में मजदूरों के लिए हाई पावर कमेटी लागू करने की बात कही

रिपोर्ट एस कुमार

सिरका। सीसीएल सिरका कोलयरी हाजिरी घर के समीप संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा पिट मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें श्रमिक नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सिरका कोलयरी का मशीन एवं मजदूरों का स्थानांतरण अन्य जगहों पर नहीं होने देंगे. इसके लिए कामगारों को साथ मिलकर लड़ाई लड़ना होगा. कहा कि ठेकेदार के द्वारा आउटसोर्सिंग चालू किया जा रहा है.

इसमें मजदूरों को हाई पावर कमेटी के तहत लिए गए निर्णय, वेतनमान व सुविधाओं को लागू करना होगा. वेतन का भुगतान बैंक के द्वारा करने. विस्थापित ग्रामीणों व स्थानीय नौजवानों को रोजगार देने समेत कई बातें रखी गई. मीटिंग के अध्यक्षता मुस्तफा खान व संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया.

जबकि मौके पर वरीय श्रमिक नेता सुशील कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, कमरुद्दीन खान, जगनारायण बेदिया, नागेश्वर महतो, लक्ष्मी महतो, सुखदेव महतो, मनोज कुमार पाल, राजेश कुमार, भिखारी मुखिया, ललन, कैलाश, मनोज, आनंद बेदिया, गोपाल बेदिया, नेपाल महतो, रामपाल मुंडा, कमलनाथ, मोहम्मद अनवर अंसारी, नागराज समेत कई कामगार उपस्थित थे।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *