झारखण्डराजनीति

सरस्वती विद्या मंदिर में सीसीएल के सीएसआर लाडली योजना की जानकारी दी गई. आगामी 12 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करने की अपील

रिपोर्ट एस. कुमार

सिरका। अरगड्डा क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में सीसीएल के द्वारा सीएसआर के तहत मिलने वाले लाल लाडली योजना की जानकारी भैया-बहनो को संबंधी कार्यक्रम आयोजन में दी गई। अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल डिप्टी मैनेजर पर्सनल रांची मारियो तरुण एक्का, सीएसआर विभाग रांची के विकास कुमार, कल्याण पदाधिकारी रजत जयसवाल व प्राचार्य शंभू कुमार सिंह उपस्थित थे.

अवसर पर सीसीएल के अधिकारियों ने छात्रो को लाल लाडली योजना के बारे में विस्तृत रुप से बताया. पूर्व में विद्यालय के कई छात्रों को योजना से चयनित होकर लाभ मिलने. देश के कई प्रमुख प्रतिष्ठानों में अपनी सेवा देने आदि बातें कहीं गई.

इसके अलावे उज्जवल सुदेव, दिव्यांशु कुमार मिश्रा, सौरभ कुमार सिंह, दुर्गेश प्रसाद सिंह, आकांक्षा पांडे व अदिति कुमारी के बारे में भी बताया गया. अधिकारियों ने योजना के लिए 12 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन करने की अपील भी की. बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है.

जिसमें चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क आईआईटी कोचिंग की सुविधा दो वर्षों के लिए दी जाएगी. इसका लाभ अधिक से अधिक उठाने का आह्वान भी हुआ। मौके पर विद्यालय के कई आचार्य, कर्मचारी उपस्थित थे।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *