
ट्रॉफी सहित नकद 50 हजार रूपये की राशि से किया गया सम्मानित
भुरकुंडा (रामगढ़)। जिंदल फाउंडेशन की अध्यक्षा शालू जिंदल के मागदर्शन में पतरातु में चल रहे जिंदल फाउंडेशन गर्ल्स फुटबॉल टीम की लड़कियों ने झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में खेलो इंडिया गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आयोजित झारखंड अंडर-17 वर्ग की अस्मिता फुटबॉल लीग जीती। 18 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक धनबाद में आयोजित अस्मिता फुटबॉल लीग में छह लड़कियों की फुटबॉल अकादमियों ने हिस्सा लिया।
विजेता के रूप में जिंदल फाउंडेशन गर्ल्स टीम को ट्रॉफी, मेडल और नकद 50 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया गया। जिंदल फाउंडेशन गर्ल्स टीम की अनामिका कुमारी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और लक्ष्मी कुमारी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। गर्ल्स फुटबॉल टीम की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिंदल फाउंडेशन ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।