लायंस क्लब भुरकुंडा की अध्यक्ष रेखा वर्णवाल ने दिव्यांग बच्चों संग बांटी जन्मदिन की खुशियां कटी केक

बंटी मिठाई, दिव्यांगों के बीच वस्त्र और पानी बोतल का किया वितरण, कराया भोजन
भुरकुंडा (रामगढ़)। लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा की अध्यक्ष लायन रेखा वर्णवाल ने मंगलवार को रामगढ़ स्थित विकलांग विद्यालय सुकरीगढ़ा लारी में दिव्यांग बच्चों के साथ अपने जन्मदिन की खुशियां बांटी। कार्यक्रम का शुभारंभ रेखा वर्णवाल ने बच्चों संग केक काटकर किया। इस अवसर पर बच्चों को केक और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया।
साथ ही बच्चों के बीच कपड़ा और पानी बोतल का वितरण करते हुए सबों को पुरी-सब्जी और खीर खिलाकर रेखा वर्णवाल का जन्मदिन मनाया गया। मौके पर क्लब की अध्यक्ष रेखा वर्णवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में नये उर्जा का संचार होता है। साथ ही इस नेक कार्य से आत्मसंतुष्टि भी मिलती है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन करती रहूंगी।
मौके पर जोन चेयरपर्सन एमजेएफ डॉ राजेंद्र महतो, जिला चेयरपर्सन अखिलेश शर्मा, जिला चेयरपर्सन अशोक सिन्हा, सचिव अंजू देवी, कोषाध्यक्ष शिवा प्रसाद, लायन विजयंत कुमार, सूबेदार एचएन यादव, लायन विजय वर्णवाल, लायन रेखा मंजुल, लायन सीमा यादव सहित कई लोग मौजूद थें।