
रिपोर्ट एस. कुमार
सिरका। मांडू के विधायक का निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने गिद्दी ,रेलीगढ़ा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जिसमें रोड सेल में हिस्सेदारी, ब्लास्टिंग से घर में दरार पड़ने, बिजली पानी जैसे समस्या शामिल थे. सवालों को ले गिद्दी बस्ती मुंडाटाड़ में महिला, पुरुषों ने कई दिक्कतों के बारे में बताया.
जिस पर मोबाइल द्वारा मांडू विधायक तिवारी महतो ने गिद्दी परियोजना पदाधिकारी आरके सिन्हा से हैवी ब्लास्टिंग से घर टूटने, दरार पड़ने पर रोक लगाने, भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से निजात पाने के लिए टैंकर उपलब्ध करवाने आदि बातें कहीं. इसके बाद रेलीगढ़ा रोड सेल समस्याओं को लेकर पीओ रेलीगढ़ा अनुग्रह नारायण सिंह से हिस्सेदारी को लेकर बातें रखी.
मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि कोयला निकालने के बाद जमीन को समतलीकरण करना जरूरी है. दंगल रोड सेल में बेरोजगारों को हिस्सेदारी मिलना चाहिए. पांच किलोमीटर के दायरे में ग्रामीणों को बिजली पानी समेत सभी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. इसकी जवाबदेही प्रबंधन की है.
वहीं समस्याओं पर प्रबंधन की ओर से पीओ ने सकारात्मक पहल करने का वादा किया। अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव गुड्डू यादव, संजीत पटेल, विनोद किस्कू, उत्तम वर्मा, भुवनेश्वर महतो, दीपक हंसदा, परमिंदर सिंह, राजेश सिंह, शहीद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।