Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

श्री गुरु सिंह सभा रिवर साईड गुरुद्वारा में मिनाक्षी नेत्रलाय रांची ने लगाया नेत्र व दंत जांच शिविर

200 लोगों ने कराया जांच, मरीजों के बीच निःशुल्क दवा व चश्मा का हुआ वितरण

भुरकुंडा (रामगढ़)। रिवर साईड भुरकुंडा स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में बुधवार को मिनाक्षी नेत्रलाय दिव्यम आई हॉस्पिटल हरमू रांची के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गुरुद्वारा कमेटी द्वारा रांची से आये नेत्र की सिनियर ऑप्टम फैयाज नुर व दंत चिकित्सक डॉ. सोनाली को बुके देकर कराया गया।

शिविर में करीब 200 लोगो ने अपने आंख और दांतों की जांच कराई। जिसमें पाये गये मरीजों के बीच निःशुल्क दवा और चश्मा का वितरण किया गया। मौके पर मिनाक्षी नेत्रालय दिव्यम आई हस्पिटल के डॉ. अभिषेक सिंह, नेत्र जांच टीम की सिनियर अप्टम फैयाज नुर ने नेत्र जांच के दौरान बताया की आंखो को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए।

मोबाईल का उपयोग अंधेरे में ना करें, और बच्चों के आंखों की देखभाल मौसम के अनुसार करते रहें। वहीं मिनाक्षी सिंह की दंत जांच टीम के दंत चिकित्सक डॉ. सोनल ने बताया की उम्र के साथ दांतो की देखभाल और ईलाज जरूरी है। दांतो को सुरक्षित रखने के लिए 24 घंटे में दो बार ब्रश करें और तम्बाकु का सेवन न करें।

मैनेजर एस तिवारी ने कहा की गुरुद्वारा कमेटी और मिनाक्षी नेत्रालय के द्वारा नेत्र व दंत जांच शिवर लगाकर लोगो ईलाज के प्रति जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों को आगे भी शिविर के माध्यम से मिनाक्षी नेत्रालय निःशुल्क सेवा देते रहेगा।

मौके पर मिनाक्षी नेत्रालय टीम के सिनियर मैनेजर एस तिवारी, गौतम कुमार, सत्येंद्र सिंह, शहबाज व रेखा शामिल थीं। शिविर को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान भुपेन्द्र सिंह सैनी उर्फ जीबू, अवतार सिंह सैनी, बिकर सिंह, निर्मल सिंह, गुरुमित सिंह, हरिवन्दर सिंह बबली, पिंटु सहित गुरुद्वारा की समस्त महिला मंडली का विशेष योगदान रहा।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *