
भुरकुंडा (रामगढ़)। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने सदन के माध्यम से पीटीपीएस के आवासों को 99 वर्ष की रेंट लीज पर देने की मांग की है। उन्हांेंने कहा कि पीटीपीएस (पतरातु ताप विद्युत संयंत्र) परिसर में लगभग 20,000 लोग निवास करते हैं। जिनमें पीटीपीएस के पूर्व कर्मचारी, उनके परिवार, दुकानदार, संवेदक, पीवीयूएनएल (एनटीपीसी) पतरातु में कार्यरत कर्मचारी, मजदूर, और आसपास के कारखानों में काम करने वाले लोग शामिल हैं।
पीटीपीएस पतरातु को पीवीयूएनएल (एनटीपीसी) पतरातु को हस्तांतरित करने के बाद भी पीटीपीएस के स्वामित्व में लगभग 3000 आवास बचे हुए हैं। अगर इन आवासों को एचईसी हटिया और बीएसएल बोकारो की तर्ज पर 99 वर्षों की रेंट लीज पर दिया जाए, तो इससे सरकार को कई करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
विधायक श्री चौधरी ने सदन में अपनी मांगों और उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि स्थानीय निवासियों को कानूनी रूप से आवास की सुविधा मिलेगी जिससे सरकार को दीर्घकालिक राजस्व प्राप्त होगा। वहीं अनधिकृत कब्जों और विवादों से बचा जा सकेगा।
जबकि पीटीपीएस के पूर्व कर्मचारियों और अन्य रहवासियों को स्थायित्व मिलेगा। उन्होंने पीटीपीएस के स्वामित्व वाले 3000 आवासों को 99 वर्षों की रेंट लीज पर पीटीपीएस के पूर्व कर्मियों, उनके परिवारों, दुकानदारों, संवेदकों, पीवीयूएनएल कर्मचारियों और मजदूरों को देने की मांग की है।