
टेका मत्था, क्षेत्र की हरियाली-खुशहाली और सुख-समृद्धि की कीमना, ग्रहण किया प्रसाद
भुरकुंडा (रामगढ़)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भुरकुंडा बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला में मंगलवार की शाम बड़कागांव भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी पहुंचे। विधायक ने हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की हरियाली-खुशहाली और सुख-समृद्धि कामना की।
साथ ही आयोजित हुए अखंड हरिकीर्तन में शामिल होकर हरे राम हरे कृष्ण का स्मरण किया। तत्पश्चात भंडारे का प्रसाद ग्रहण की। मौके पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनो से क्षेत्र में भक्ति का संचार बढ़ता है। साथ ही श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबकी लगाने का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रसाद का अर्थ प्रभु का साक्षात दर्शन करना होता है, इसलिए हर श्रद्धालु को प्रसाद जरूर ग्रहण करना चाहिए। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान, किशोर महतो, गुलाब चंद्र मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, कमेटी के विनय मिश्रा, बिटटू गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, पंकज खरवार, वासु सिंह, राकेश चौधरी, अशोक सोनी, बाबूलाल नायक सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।