
निर्माण कार्यों में भारी अनियमता पाई गई
रजरप्पा। मंगलवार को, हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो ने, बहेरा पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय भुरकुंडा टोला का हो रहे मरम्मती कार्य को औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने हो रहे कार्यां में भारी अनियमता पाई ,
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी इस विद्यालय का मरम्मती करवा रहे हैं, या तो हो रहे कार्यां को पुणः सही ढंग से करने का कार्य करें नहीं तो जल्द से जल्द इसे बंद करें, नहीं तो ग्रामीण जनता के द्वारा काम बंद करो का अभियान चलाया जाएगा।