झारखण्डराज्यलेटेस्ट खबरें
मुखिया देवकी ने सीसीएल के C.S.R मद से तालाब निर्माण कार्य स्थल निरीक्षण करने पहुंचे

रजरप्पा। बुधवार को हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो ने, सी.सी.एल C.S.R मद से संचालित बायफ संस्थान के द्वारा, ग्राम पंचायत बहेरा अंतर्गत बहेरा गांव निवासी रामलाल महतो के जमीन पे और पिपरा गांव निवासी साजिद अख्तर के जमीन पे होने वाले तालाब नवनिर्माण का स्थल जांच करने पहुंचे,
इस दौरान मुखिया देवकी महतो ने कहा कि वाइफ संस्थान के द्वारा निरंतर समाज से बेरोजगारी हटाने का कार्य किया जा रहा है, इस तरह के कार्यों से हमारे समाज में और पंचायत के लोगों का आर्थिक स्थिति में जरूर सुधार होगी, मौके पर मुखिया देवकी महतो, रामलाल महतो, साजिद अख्तर, वसीमा खातून, कुसुम देवी, और वाइफ संस्थान से आए पदाधिकारी गण अजीत कुमार सिंह, पवन देव और उमेश यादव मौजूद थे।