
ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारे प्रतिष्ठान की पहचान होगी : प्रदीप गुप्ता
भुरकुंडा (रामगढ़)। जनता टाकिज सिनेमा हॉल के समीप ब्लैक रॉक कैंफे एंड रेस्टोरेंट का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन द्रोपति देवी और बालक युवान गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इसके पूर्व नवप्रतिष्ठान में विधि-विधान से पूजा अर्चना हुई।
मौके पर नवप्रतिष्ठान के संचालक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नवप्रतिष्ठान में लजीज व्यंजन, चाउमिंग, छोला-भटूरा, डोसा, इडली आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध है। हमारे प्रतिष्ठान में ग्राहकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारे प्रतिष्ठान की पहचान भी होगी।
मौके पर युवान गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, बिनोद गुप्ता, जीवन गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, अजय गुप्ता, विक्की गुप्ता, सोनल गुप्ता, राजू गुप्ता, अमन गुप्ता, शुभम गुप्ता, अजीत गुप्ता, बबलू गुप्ता, प्रदीप महतो, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।