
35 छात्राओं ने मार्शल आर्ट की ली ट्रेनिंग, सप्ताह में दो दिन विद्यार्थियों को दी जायेगी ट्रेनिंग
बच्चों का सर्वांगीण विकास ही विद्यालय का उद्देश्य : अमरनाथ कुशवाहा
भुरकुंडा (रामगढ़)। मार्शल आर्ट सितोरियू डो फेडरेशन ऑफ भुरकुंडा शाखा के तत्वाधान में गुरूवार को फंडामेंटल साइंस स्कूल लादी में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कराटे कोच सेंसाई कंचन दास के देखरेख में महिला कराटे प्रशिक्षिका सृष्टि कुजूर ब्लैक बेल्ट द्वितीय डान द्वारा 35 लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग दिया गया। इस दौरान छात्राओं को पीटी, बेसिक फाइट और जूडो का ट्रेनिंग दिया गया।
मौके पर प्रशिक्षिका सृष्टि कुजूर ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे का गुर जरूर सीखना चाहिए। कराटे आत्मरक्षा का बेहतर साधन है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ कुशवाहा ने कहा कि कराटे से शारीरिक और मानसिक विकास तो होता ही है यह अनुशासन की भी सीख देता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन हर सार्थक कदम उठाता रहेगा। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को हर क्षेत्र में अव्वल बनाना ही विद्यालय का उद्देश्य है। प्राचार्य श्री कुशाहा ने बताया कि हमारे विद्यालय में कराटे प्रशिक्षिका सृष्टि कुजूर द्वारा सप्ताह में दो दिन लड़कियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में आभा, आस्था, वैष्णवी, बिंदिया, सुमन, दिव्या, दिलरुबा, शिखा, सुनैना, सिमरन, माही, आराध्या, नंदिनी, अंशिका, तनु, हनी आदि ने कराटे का प्रशिक्षण लिया।