
गिद्दी। डाडी प्रखंड के पारा लीगल वालंटियर द्वारा डाडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घर-घर जाकर लोगो को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मिल रहे योजनाओं का लाभ लोगो को मिल रहा है।
और लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कानूनी जागरूकता अभियान का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना है।
इस प्रकार के अभियानों का उद्देश्य समाज में कानूनी जागरूकता बढ़ाना और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना है। अभी बहुत सारे मामलों का निपटारा गिद्दी थाना पीएलवी द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान को गिद्दी थाना पीएलवी शशी कुमार ओर डाडी प्रखंड के पैरालीगल वॉलंटियर रामचन्द्र राम, कपिल राम, सुखदेव महतो, शारदा कुमारी, आदित्य कुमार द्वारा चलाया जा रहा है। आप भी इस अभियान के प्रति जागरूक हो और अपने समाज को शसक्त और दृढ़ बनाने में अपनी महत्व भूमिका निभाए।