झारखण्डधर्म-कर्म

रामनवमी को लेकर लोगो ने की जमकर खरीददारी, कल निकलेगा भव्य शोभायात्रा

महावीरी पताको से पटा भुरकुंडा बाजार

भुरकुडा (रामगढ़)। रामनवमी महापर्व को लेकर शनिवार को भुरकुंडा बाजार महावीरी पताको से पटा रहा। मेनरोड स्थित दुकानो में महावीरी पताका और पुजा सामग्री की खरीददारी के लिये लोगो की काफी भीड उमडी। रामनवमी पुजा को लेकर लोगो ने महावीरी पताका, रोडी, सिन्दूर, पान पत्ता सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी करते देखे गये।

वहीं रामनवमी को लेकर भुरकुंडा बाजार के पुजन सामग्री के दुकानों में खरीददारो के लिए भींड उमड़ी रही। रविवार को भुरकुंडा सहित ग्रामीण क्षेत्रो से दर्जनों अखाडो और समितियों द्वारा आकर्षक झांकी निकाला जायेगा। क्षेत्र के विभिन्न अखाडो के शोभायात्रा और झांकी का भुरकुंडा बिरसा चौक लक्ष्मी टॉकीज स्थित ऐतिहासिक रामनवमी मैदान मे मिलान होगा।

जहां रामभक्त पारंपारिक हथियारो के साथ कला का प्रर्दशन करेगें। इधर श्री रामनवमी महापर्व को लेकर रामनवमी मैदान को आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा, पंडाल, साफ सफाई, तोरण‌द्वार बनाये गये है। पुलिस प्रशासन रामनवमी जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर रखा है। रामनवमी मेला को सफल बनाने को लेकर मेला समिति के लोग जुटे हैं।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *