
भुरकुंडा (रामगढ़)। परियोजना क्षेत्र के आसपास के गाँवों में जल आपूर्ति को सुलभ बनाने और सतत विकास की दिशा में पीवीयूएनएल पतरातु ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत पतरातु वद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड पीवीयूएनएल ने जल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार को 1.76 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त सौंपी है।
यह राशि 50 सौर पंपों की स्थापना के लिए सामुदायिक विकास सीडी कार्यों के अंतर्गत प्रदान की गई है। इस परियोजना की कुल लागत 3.53 करोड़ रुपये है। यह हस्तांतरण रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मौके पर परपीवीयूएनएल के प्रमुख एचआर जियाउर रहमान, डीजीएम (उपमहाप्रबंधक) आरएंडआर राजेश दुंगडुंग, वरिष्ठ प्रबंधक आरएंडआर संतोष कुमार और अधिकारी विपिन गोहिल उपस्थित थे। बताया गया कि पीवीयूएनएल जल आपूर्ति और स्वच्छता सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए इस परियोजना को प्राथमिकता दे रहा है।
सौर जल पंपों की स्थापना से क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। यह पहल न केवल जल संकट को कम करने में सहायक होगी, बल्कि अक्षय ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा देगी। कहा गया कि पीवीयूएनएल सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।