
रिपोर्ट एस. कुमार
रामगढ़। राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के द्वारा रामगढ़ के जामसीन गांव में सरना स्थल पर विधि विधान के साथ पूजा की गई. इस दौरान पहान ने आदिवासी रीति रिवाज नियमों को किया. अवसर पर अजय मुंडा, आलमुना पहानाईन, भुवनेश्वर बेदिया, रूपरान मुंडा, जीतू पहान, पिंकी मुंडा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।