
बीस हजार प्राथमिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगी राजद : गिरधारी गोप
भुरकुंडा (रामगढ़)। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सोमवार को सेंट्रल सौंदा में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान के प्रभारी गिरधारी गोप, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू, वाहिद अंसारी, शौकत खान, जवाहर यादव व संजय यादव ने किया।
कार्यक्रम में जनता मजदूर संघ बच्चा सिंह गुट के श्रमिक नेता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण किये। इन सभी को सदस्यता अभियान प्रभारी गिरधारी गोप ने राजद की सदस्यता ग्रहण कराते हुए बताया कि यह अभियान 2025-2029 के तहत चलाया जा रहा है।

गिरधारी गोप ने कहा कि राजद जात की नहीं जमात की पार्टी है। राजद समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वाश करती है। उन्होंने कहा कि राजद धर्म के नाम पर लड़ाने वाली नहीं बल्कि सभी को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
श्री गोप ने कहा कि रामगढ़ जिला में राजद सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं को एक सूत्र में बांधकर 20 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगी। राजद समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले लोगों के लिए संघर्ष करने पर विश्वाश करती है।
सदस्यता ग्रहण करने वाले में मुख्य रूप से ललन सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बृजमोहन कुमार सिंह, लालमोहन गोप, जीतू यादव, रितेश सिंह, जफर आलम, अनिशूल कादरी, फिरोज खान, रामजी भुईयां, बिगन उरांव, उपेंद्र यादव, समित कुमार, ललन यादव, काली सिंह, ज्योति राम, दीपक यादव, शिवधन यादव सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
इधर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि ललन सिंह के दल में आने से हमारा संगठन और मजबूत होगा। उन्हांेंने कहा की राजद कोयलांचल के लोगों के हर दुख-साथ में खड़ा रहेगा। श्री यादव ने कहा कि हम लालू के सिपाही हैं संघर्ष करना जानते हैं।